Today Current Affairs In Hindi
आज का समाचार- नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगी गुरुग्राम में हो चुका विरोध
- December 26, 2018
- Posted by: Shivam
- Category: NEWS Worth To Read
News Of The Day – नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगी गुरुग्राम में हो चुका विरोध
आज का समाचार – खुले में नमाज को लेकर गुरुग्राम में भी खासा विरोध हो चुका है। इस विवाद की शुरुआत 20 अप्रैल को वजीराबाद गांव से हुई। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने शहर में नमाज पढ़ने के लिए कुल 31 स्थान चिन्हित किए। .
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि *जितने भी सार्वजनिक स्थान हैं, वहां बिना अनुमति के धार्मिक गतिविधि नहीं हो सकती है। नोएडा सेक्टर-58 के पार्क में वर्ष 2013 से नमाज पढ़ी जा रही। यह पार्क नोएडा प्राधिकरण का है।.
नोएडा |
नोएडा सेक्टर-58 स्थित पार्क में वर्ष 2013 से पढ़ी जा रही जुमे की नमाज पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है। पुलिस ने उन सभी 22 कंपनियों को नोटिस जारी किया है, जिनके कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ने आते थे। इस मामले में 19 दिसंबर को पुलिस ने नमाज पढ़ाने वाले इमाम व उनके सहयोगी को जेल भेज दिया था। .
सेक्टर-58 स्थित पार्क में 15 फरवरी 2013 से लोग प्रत्येक शुक्रवार को नमाज पढ़ रहे थे। धीरे-धीरे यहां नमाजियों की संख्या बढ़ती चली गई। 7 दिसंबर को जुमे के दिन भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा कर रहे थे। इसी दौरान कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध जताया। .
इसके बाद 13 दिसंबर को नमाज पढ़ाने वाले मुफ्ती नोमान अख्तर और उनके सहयोगी आदिल रसीद समेत 22 लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली सेक्टर-58 को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। पुलिस की जांच में पता चला कि पार्क में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती।.
रिपोर्टके बाद पुलिस ने पार्कमें नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के लिए निगरानी रखनी शुरू कर दी। 14 दिसंबर को फिर से तमाम लोग पार्क में नमाज पढ़ने के लिए जुटे, मगर पुलिस ने उन्हें नमाज पढ़ने से रोक दिया। इसके बाद सभी लोग वहां से बिना नमाज पढ़े ही चले गए। इस संबंध में पुलिस ने पार्क के आस-पास की 22 कंपनियों को नोटिस जारी कर कहा कि वह अपने कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने के लिए न भेजें। .
विवाद ने तूल पकड़ा .
जिले के किसी भी पार्क में नमाज समेत कोई भी धार्मिक गतिविधि बिना इजाजत नहीं हो सकती है। नोएडा सेक्टर-58 के पार्क में भी किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन की इजाजत तब तक नहीं मिल सकती जब तक प्राधिकरण उसकी अनुमति न दे। यदि कहीं और से भी ऐसी शिकायत आई तो वहां भी कार्रवाई की जाएगी। .
प्रदूषण की मार
नई दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता काफी कम रही।
नई दिल्ली |
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से दिल्ली,यूपी हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। वहीं, दिल्ली में हफ्तेभर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम का असर विमान और रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली हवाईअड्डे पर दो घंटे तक विमानों का परिचालन रोकना पड़ा और कई ट्रेन पर भी असर पड़ा।.
दिल्ली में आज से ठंड बढ़ने के आसार:प्रदूषण से परेशान दिल्लीवालों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से शीतलहर बढ़ेगा, जो 31 दिसंबर तक जारी रह सकता है। इससे पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है। .
एनसीआर में घना कोहरा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। सुबह आठ बजे दृश्यता सबसे कम रही। दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। वहीं, अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा।.
मुजफ्फरनगर में पारा 1.6 डिग्री तक गिरा: मैदानी इलाकों में अमृसर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, आगरा और बरेली में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार यदि औसत तापमान में चार डिग्री या इससेे ज्यादा की गिरावट दर्ज की जाती है तो यह शीतलहर की स्थिति होती है। ज्यादातर राज्यों में यह कमी अभी तीन डिग्री तक पहुंच गई है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं की सक्रियता से इसमें और कमी आएगी।.
दिल्ली की रफ्तार थमी .
विमानों को उड़ान भरने में देरी, दो रद्द.
से ज्यादा रेलगाड़ियां प्रभावित रहीं घने कोहरे की वजह से.
उत्तराखंड के मुनस्यारी जा रहे दिल्ली के 11 पर्यटक भैंसिया ताल के पास फंस गए हैं। इन्हें निकालने के लिए लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। तीन पर्यटकों की हालत नाजुक बनी हुई है। ब्योरा .
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि, सोमवार की तुलना में वायु गुणवत्ता *में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन अभी भी यह गंभीर स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया।.
If you want to take , Current Affairs in hindi , IBPS Clerk . IBPS PO , SBI PO , SBI CLERK . Visit Our website : www.takshilalearning.com.
For a FREE DEMO call @ +91-88009-99280/84
Important Tags : Gktoday 2018 & Current affairs in Hindi & English / Today Current affairs / Daily Gk Update / Daily Current affairs / Today Current affairs in Hindi 2018 / Today GK updates / Gktoday 2018 / November 2018
Tag: News Of The Day, आज का समाचार, 26 December 2018